निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

कविता में कौन-कौन से पुराने निशानों का उल्लेख किया गया है?

कवि ने इस कविता में नए बसते इलकों का सजीव उल्लेख किया है। घर को याद रखने के लिए कवि कुछ निशानियां याद कर लेता है।


जैसे पीपल का पेड़, ढहा हुआ घर, खाली जमीन का टुकड़ा, दो मकान, बिना रंगवाले लोहे के फाटक और एक मंजिला घर आदि। इन्हीं के सहारे वो अपनी मंजिल तक पहुंचता है।


2